बागपत: कल्कि पीठाधीश्वर और कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद कृष्णम रविवार को बागपत जनपद पहुंचे. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की कथनी और करनी में फर्क है. पीएम मोदी सुबह-शाम झूठ बोलते हैं. कृषि कानून पर कहा कि सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है.
कल्कि पीठाधीश्वर का मोदी सरकार पर वार. किसानों को सरकार पर भरोसा नहीं
कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद कृष्णम ने रविवार को रटौल में कांग्रेस के जय जवान-जय किसान चौपाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. यहां उन्होंने कृषि कानूनों पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा संख्या में किसानों ने ही योगी और मोदी के नाम के नारे लगाए थे, लेकिन सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया. नतीजा यह है कि अब किसानों को सरकार पर भरोसा नहीं है.
'पीएम की कथनी और करनी में फर्क'
प्रमोद कृष्णम कहा कि सरकार का दायित्व है कि वह किसानों की समस्याओं को समझे और उन्हें संतुष्ट करे. सरकार ने कृषि कानून लाकर अम्बानी ओर अडानी जैसे लोगों को सीधे फायदा पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि देश में आज पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. देश में पेट्रोल और डीजल के दाम घट रहे थे तो भाजपा कहती थी कि उनके प्रधानमंत्री की किस्मत अच्छी है. अब पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान पर है तो क्या पीएम मोदी की किस्मत फूट गई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कथनी में करनी में फर्क है.
'प्रियंका गांधी ही देश का भविष्य'
उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को नकली बताती है, लेकिन सच बात यह है कि सरकार ही झूठी और नकली है. सरकार किसानों को ठगना चाहती है. सरकार किसानों को बदनाम करना चाहती है, लेकिन देश का किसान अब सरकार की इस साजिश को समझ चुका है. कृषि कानून जब तक वापस नहीं लिए जाते, तब तक किसान दिल्ली बॉर्डर से नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी इस देश का भविष्य हैं, नरेंद्र मोदी की इस नापाक सरकार को प्रियंका गांधी के कर कमलों से हटाना होगा. पीएम मोदी ने देश को लूटने के अलावा कोई काम नहीं किया है.