उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जनसंख्या नियंत्रण कानून में कोई बुराई नहीं : इमरान मसूद

किसान आंदोलन को ताकत देने के लिए कंग्रेस ने जय जवान जय किसान अभियान चला रही है. किसानों की आवाज को बुलंद करने के लिए कांग्रेस नेता इमरान मसूद बुधवार को बागपत पहुंचे. जनसंख्या नियंत्रण कानून पर इमरान मसूद ने कहा कि "यह कानून अच्छा है. इसका स्वागत होना चाहिए. जनसंख्या नियंत्रित होनी चाहिए. इसमे कोई बुराई नहीं है"

जनसंख्या नियंत्रण कानून पर बोले इमरान मसूद
जनसंख्या नियंत्रण कानून पर बोले इमरान मसूद

By

Published : Feb 17, 2021, 8:50 PM IST

बागपत: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के सदस्य इमरान मसूद जय जवान जय किसान कार्यक्रम में शिरकत करने असारा गांव पहुंचे. इस दौरान इमरान मसूद ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "बीजेपी ने किसानों को हिंदू-मुसलमान में बांटा, जिसका नुकसान देश के किसानों को उठाना पड़ रहा है. इन्हें शर्म नहीं आती देश के अन्न दाता को गद्दार बताते हुए"

जनसंख्या नियंत्रण कानून पर बोले इमरान मसूद

कृषि कानूनों को लेकर इमरान मसूद ने कहा कि "क्या अन्न दाता की मदद करना देश के अंदर कोई जुर्म हो गया है. हम अन्न दाता की मदद कर रहे हैं और करेंगे. हम राजनीति नही करेंगे आप कृषि कानून वापस ले लीजिए तो हम बात ही नही करेंगे" किसानों की आय दोगुनी और बकाया गन्ना भुगतान पर इमरान ने कहा कि "किसानों को छला जा रहा है. डीजल के दाम दोगुने कर दिए गए. किसान की आय आधी कर दी गई. गन्ना किसानों का 10 हजार करोड़ रुपया बकाया है. मिल वालो को साढ़े 6 हजार करोड़ रुपये दे दिया गया. यूरिया का दाम 7वें आसमान पर पहुंचा दिया है. बिजली भी महंगी कर दी है, सरकार जनता का दोहन कर रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details