बागपत : कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने कहा कि कृषि कानूनों के विरोध में आज किसान सड़क पर बैठे हुए हैं, जबकि 300 से ज्यादा किसानों की शहादत इस आंदोलन में हो चुकी है. लेकिन देश के प्रधानमंत्री के मुंह से अभी तक इस मामले में एक भी शब्द नहीं निकला है. उन्होंने कहा कि 'इसका एक बड़ा कारण यह है कि मोदी ने अपने मुंह पर अंबानी और अडाणी के नाम की पट्टी बांध रखी है. आने वाले चुनावों में जनता इनको मुंहतोड़ जवाब देगी.'
इसे भी पढ़ें-नाथ पंथ पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में पहुंचे सीएम योगी
बड़ौत में कांग्रेस का कार्यक्रम आयोजित
दरअसल, शनिवार को कांगेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुजर्र बड़ौत में आयोजित कांग्रेस के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए धीरज गुजर्र ने कहा कि प्रदेश सरकार की कथनी और करनी में फर्क है. उन्होंने कहा, 'सरकार को धार्मिक स्थलों को तोड़ने के बजाय युवाओं को रोजगार देने, किसानों को गन्ना भुगतान करने और प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने में काम करना चाहिए.'
इसे भी पढ़ें-डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा पहुंचे आगरा, प्रदर्शनी का किया अवलोकन
सत्ता पाने के लिए किसी भी हद तक गिर सकते हैं
धीरज गुर्जर ने बताया कि बागपत के असारा में किसान महापंचायत का आयोजन 25 मार्च को किया जा रहा है. इसमें प्रियंका गांधी आ रही हैं. इस महापंचायत में हजारों की भीड़ सड़कों पर उतरकर भाजपा को जवाब देगी. उन्होंने कहा कि 'अब समय आ गया है जब देश की जनता को भाजपा सरकार से छुटकारा चाहिए. सत्ता पाने के लिए ये लोग किसी भी हद तक गिर सकते हैं.'