बागपत:बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के वाजिदपुर गांव में सड़क पर थूकने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बुजुर्ग बारू की उपचार के दौरान मौत हो गई. संघर्ष के बाद सभी आरोपी मोके से फरार हो गए. तलाश के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही अन्य लोगों की तलाश में जुटी है.
दो पक्षों में संघर्ष के दौरान बुजुर्ग की मौत, तीन आरोपी गिरफ्तार
बागपत जिले के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में सड़क पर थूकने को लेकर दो पक्षों में हुए संघर्ष में बुजुर्ग की मौत का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
वाजिदपुर गांव.
सीओ बड़ौत आलोक सिंह ने बताया कि वाजिदपुर गांव में दो पड़ोसियों में आपस में झगड़ा हुआ है. इसमें एक पक्ष के शख्स की मौत हुई है. सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके गिरफ्तारियां की गई हैं. आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. तीन लोग गिरफ्तार हो गए हैं. बाकी लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगी हुई है.