बागपतःजनपद मे बच्चों के विवाद में बड़े आमने-सामने आ गए. कहासुनी से शुरू हुआ मामला मारपीट तक पहुंच गया. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस संघर्ष में करीब छह लोग घायल हो गए. सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी बड़ौत में भर्ती कराया गया है. सीएचसी में उनका उपचार जारी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मामला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के इदरीशपुर गांव का है. यहां रात के समय गांव के ही दो पक्षों में बच्चों के विवाद को लेकर पहले कहासुनी सुनी हुई. देखते ही देखते दोनों पक्षों में संघर्ष शुरू हो गया. दोनों तरफ से धारदार हथियार व लाठी डंडे चले. इस संघर्ष में महिला समेत छह लोग घायल हो गए. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेजा. सीएचसी में घायलों का इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.