बागपत: जनपद के बड़ौत में ग्राहकों को लेकर दो दुकानदार आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच जमकरलाठी-डंडे और लात-घूंसे चले. सरेराह की गई इस गुंडई से अफरा-तफरी मच गई और कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने दोनों पक्षों से 8 लोगों को गिरफ्तार किया है.
यह है मामला
बताया जा रहा है कि पास-पास दो दुकानदारों की चाट की दुकानें हैं. ग्राहक बुलाने को लेकर कहासुनी हुई, जो मारपीट में बदल गई. हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाई और दोनों पक्ष के 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कस्बा बड़ौत में दो लोगों की चाट की दुकानें थीं. ग्राहकों को बुलाने के चक्कर में दोनों आपस में भिड़ गए. इनके बीच मारपीट हुई. दोनों तरफ से तहरीर दी गई है. 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. लॉ एंड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है.
- एम.एस.रावत, सीओ, बड़ौत