उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत में हरियाणा और यूपी के किसानों में संघर्ष, यूपी के 4 किसान जख्मी

यूपी-हरियाणा सीमा विवाद में हरियाणा के किसानों ने यूपी के किसानों पर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया. जिसमें टांडा गांव के चार किसान घायल हो गये. जबकि एक किसान की हालत गंभीर बनी हुई है.

हरियाणा-यूपी के किसानों में संघर्ष
हरियाणा-यूपी के किसानों में संघर्ष

By

Published : Dec 1, 2020, 12:41 PM IST

Updated : Dec 1, 2020, 12:46 PM IST

बागपतःहरियाणा के किसानों ने यूपी के किसानों पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया. जिसमें टांडा गांव के चार किसान जख्मी हो गये. इसमें एक किसान की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों के बीच यूपी-हरियाणा सीमा विवाद था. टांडा के किसानों का आरोप है कि गांव के 6 किसानों को हरियाणा पुलिस ले गयी है. उधर, घटना के बाद से ही पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुयी है.

यूपी के एक किसान की हालत गंभीर

ये है मामला

बागपत के छपरौली थाना इलाके के टांडा गांव के रहने वाले याकूब, शाहीन, रिजवान, रियाज, सुलेमान, अब्बास, आस मोहम्मद और हासिम ये सभी यमुना खादर में अपने खेतों में काम कर रहे थे. इसी दौरान पानीपत की बापौली थाना पुलिस के साथ खोजकीपुर गांव के काफी किसान धारदार हथियार लेकर खादर में पहुंचे और टांडा गांव के किसानों पर हमला बोल दिया. इस दौरान टांडा के किसानों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया. जिसमें याकूब, शाहीन, रिजवान और रियाज घायल हो गये. सबसे बड़ी बात ये है कि ये पूरी घटना हरियाणा पुलिस की मौजूदगी में हुई.

थाना छपरौली, बागपत

जमीन को लेकर था विवाद

घटना के चश्मदीद पूर्व प्रधान डॉक्टर इरफान के मुताबिक खोजकीपुर गांव के किसान उनके गांव के किसान सुलेमान, अब्बास, आस मोहम्मद, हासिम, अकबर और जाहिद को अपने साथ ले गये हैं. इसकी जानकारी बागपत पुलिस प्रशासन को दी गयी है. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे एसडीएम दुर्गेश मिश्र और सीओ आलोक सिंह ने घायल किसानों को तहरीर देने को कहा है. दोनों अफसरों ने बापौली पुलिस से बातचीत कर नाराजगी जतायी है. बागपत पुलिस का कहना है कि जमीन के विवाद को लेकर दोनों राज्यों के किसानों के बीच मारपीट हुई है.

Last Updated : Dec 1, 2020, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details