उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत में कॉलेज डायरेक्टर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या - आईजी प्रवीण कुमार

यूपी के बागपत में दिनदहाड़े कॉलेज डायरेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि हिमालयन कॉलेज के प्रबंधक को उसी कॉलेज के तीन छात्रों ने गोली मार दी और फरार हो गए. मौके पर पहुंचे आईजी प्रवीण कुमार ने घटना का जल्द खुलासा करने की बात कही.

etv bharat
कॉलेज डायरेक्टर की दिनदहाड़े हत्या.

By

Published : Feb 14, 2020, 10:29 PM IST

बागपत:हिमालयन कॉलेज के प्रबंधक को उसी कॉलेज के तीन छात्रों ने गोली मार दी और फिल्मी स्टाइल में हथियार लहराते हुए फरार हो गए. गोली लगने के बाद प्रबंधक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. वहीं, आईजी मेरठ प्रवीण कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और पांच टीमों का गठन कर घटना का जल्द खुलासा करने की बात कही है.

कॉलेज डायरेक्टर की दिनदहाड़े हत्या.


घटना लोयन गांव के हिमालयन कॉलेज की है, जहां पर डायरेक्टर गुलवीर (35) को कॉलेज में ही बीए प्रथम वर्ष में पढ़ने वाले छात्र ने गोली मार दी. मृतक कॉलेज प्रबंधक गुलवीर तीन भाई हैं, जिनमें से वह दूसरे नम्बर के थे. गुलवीर सिंह बुखार के कारण चार-पांच दिन बाद कॉलेज आए थे. दोपहर लगभग एक बजे जब वे अपने ऑफिस में बैठे हुए थे तो बाइक पर तीन युवक कॉलेज पहुंचे.

बाइक को कॉलेज के बाहरी गेट पर खड़ी कर बीए प्रथम वर्ष में पढ़ने वाला एक छात्र एडमिट कार्ड लाने की बात गार्ड को कहकर कॉलेज के अंदर चला गया, जबकि दो बाहर ही बाइक चालू करके खड़े रहे. छात्र कॉलेज डायरेक्टर गुलवीर को उनके ऑफिस से बाहर बुलाकर ले आया. कॉलेज के भीतरी गेट के समीप गुलवीर को बुलाकर छात्र ने उनके सीने में गोली मार दी और वहां से फरार हो गए. गार्ड ने भी उन्हें रोकने का भी प्रयास किया, लेकिन छात्र तमंचा दिखाते हुए अपने अन्य दो साथियों के साथ बाइक पर बैठ फरार हो गए. डायरेक्टर को गोली लगते ही कॉलेज में अफरा-तफरी मच गई.

आनन-फानन में गुलवीर को बड़ौत के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गम्भीर हालत को देखते हुए उन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया. मेरठ पहुंचने से पहले रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कॉलेज स्टाफ से घटनाक्रम की जानकारी ली. सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले छात्र व अन्य दो साथियों की धरपकड़ के लिए पांच टीमें गठित कर दी हैं.

वहीं मेरठ जोन के आईजी प्रवीण कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली है. उनका कहना है कि जल्द ही तीनों आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:बागपत: भू-माफियाओं से परेशान किसानों ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर की इच्छा मृत्यु की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details