बागपत:हिमालयन कॉलेज के प्रबंधक को उसी कॉलेज के तीन छात्रों ने गोली मार दी और फिल्मी स्टाइल में हथियार लहराते हुए फरार हो गए. गोली लगने के बाद प्रबंधक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. वहीं, आईजी मेरठ प्रवीण कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और पांच टीमों का गठन कर घटना का जल्द खुलासा करने की बात कही है.
घटना लोयन गांव के हिमालयन कॉलेज की है, जहां पर डायरेक्टर गुलवीर (35) को कॉलेज में ही बीए प्रथम वर्ष में पढ़ने वाले छात्र ने गोली मार दी. मृतक कॉलेज प्रबंधक गुलवीर तीन भाई हैं, जिनमें से वह दूसरे नम्बर के थे. गुलवीर सिंह बुखार के कारण चार-पांच दिन बाद कॉलेज आए थे. दोपहर लगभग एक बजे जब वे अपने ऑफिस में बैठे हुए थे तो बाइक पर तीन युवक कॉलेज पहुंचे.
बाइक को कॉलेज के बाहरी गेट पर खड़ी कर बीए प्रथम वर्ष में पढ़ने वाला एक छात्र एडमिट कार्ड लाने की बात गार्ड को कहकर कॉलेज के अंदर चला गया, जबकि दो बाहर ही बाइक चालू करके खड़े रहे. छात्र कॉलेज डायरेक्टर गुलवीर को उनके ऑफिस से बाहर बुलाकर ले आया. कॉलेज के भीतरी गेट के समीप गुलवीर को बुलाकर छात्र ने उनके सीने में गोली मार दी और वहां से फरार हो गए. गार्ड ने भी उन्हें रोकने का भी प्रयास किया, लेकिन छात्र तमंचा दिखाते हुए अपने अन्य दो साथियों के साथ बाइक पर बैठ फरार हो गए. डायरेक्टर को गोली लगते ही कॉलेज में अफरा-तफरी मच गई.