बागपत: गणतंत्र दिवस को लेकर जीआरपी अलर्ट मोड़ पर आ गया है. इसी के परिपेक्ष्य में जीआरपी सीओ ने शनिवार को बड़ौत जीआरपी और रेलवे स्टेशन, ट्रेनों में औचक निरीक्षण किया. इस दौरान हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिसकर्मी सीओ के सामने वेपन को न तो अच्छी तरह खोल पाए और न ही बंद कर पाए. जिसके चलते सीओ नाराज हो गए और उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को काफी हड़काया.
दरअसल, गाजियाबाद से जीआरपी थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंचे सीओ धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व में पहले दिल्ली-सहारनपुर रेलवे रूट पर संचालित ट्रेनों में संघन चेंकिग अभियान चलाया गया. इस दौरान संदिग्ध पांच युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. इसके बाद सीओ धर्मेंन्द्र यादव सीधा जीआरपी थाने पहुंचे. जिसके चलते पुलिसकर्मियों पर हड़कंप मच गया. जीआरपी थाने पहुंचे सीओ ने जहां एक तरफ रिकॉर्डों की जांच की तो दूसरी ओर हिदायत दी डयूटी में लापरवाही की तो एसपी को कार्रवाई के लिए संस्तुति की जाएगी.