उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत दौरे पर सीएम योगी, विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा

सीएम योगी आज बागपत दौरे पर हैं. दिल्ली दौरे से लौटते वक्त सीएम योगी आज सीधे बागपत पहुंचे. मुख्यमंत्री यहां विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे साथ वे बीजेपी के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे.

बागपत दौरे पर सीएम योगी
बागपत दौरे पर सीएम योगी

By

Published : Jul 29, 2021, 11:47 AM IST

Updated : Jul 29, 2021, 12:48 PM IST

बागपत : सीएम योगी आदित्यनाथ आज बागपत दौरे पर हैं. दिल्ली दौरे से लौटते वक्त सीएम योगी हेलीकॉप्टर से सीधे बागपत पहुंचे. जनपद में पहुंचने के बाद सीएम योगी ने सबसे पहले जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इसके साथ ही सीएम योगी ने जिला महिला अस्पताल के पास बने ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया. इसके साथ ही सीएम योगी ने कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए तैयारियों के बारे में जानकारी ली और डीएम से सभी व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए.

इसके बाद वे सिसाना गांव में प्राथमिक स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे. यहां स्कूल का निरीक्षण करने के बाद सीएम योगी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत ग्रामीणों को राशन वितरित किया. साथ ही सीएम ने बच्चों को पुष्टाहार भी वितरित किया. इस दौरान सीएम योगी एक बच्चों को लाड प्यार भी करते नजर आए. इसके बाद सीएम योगी अधिकारियों के बैठक कर जिले में चल रहे विकास कार्यों और सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री बीजेपी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनसे फीड बैक लेंगे और 2022 के विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे.

इसके पहले सीएम योगी के दौरे के मद्देनजर मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह और एडीजी राजीव सभरवाल ने सीएम योगी के दौरे के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लिया. बुधवार को दिन भर जिला प्रशासन के अधिकारी जिला अस्पताल, सरूरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और सिसाना गांव में साफ-सफाई और जल निकासी कराते दिखे. बताया जा रहा है कि सीएम योगी रंछाड़ गांव भी जा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : दिल्ली में भाजपा की सियासी बैठकः मिशन 2022 फतह करने के लिए सांसदों को दिया गया टास्क

आपको बता दें कि सीएम योगी बुधवार को दिल्ली दौरे पर थे जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के यूपी के सांसदों के यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) की तैयारियों को लेकर मंथन किया और उन्हें जीत को लेकर टास्क दिया. इस बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह व प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल के साथ भाजपा सांसद मौजूद रहे.

Last Updated : Jul 29, 2021, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details