बागपत : सीएम योगी आदित्यनाथ आज बागपत दौरे पर हैं. दिल्ली दौरे से लौटते वक्त सीएम योगी हेलीकॉप्टर से सीधे बागपत पहुंचे. जनपद में पहुंचने के बाद सीएम योगी ने सबसे पहले जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इसके साथ ही सीएम योगी ने जिला महिला अस्पताल के पास बने ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया. इसके साथ ही सीएम योगी ने कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए तैयारियों के बारे में जानकारी ली और डीएम से सभी व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए.
इसके बाद वे सिसाना गांव में प्राथमिक स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे. यहां स्कूल का निरीक्षण करने के बाद सीएम योगी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत ग्रामीणों को राशन वितरित किया. साथ ही सीएम ने बच्चों को पुष्टाहार भी वितरित किया. इस दौरान सीएम योगी एक बच्चों को लाड प्यार भी करते नजर आए. इसके बाद सीएम योगी अधिकारियों के बैठक कर जिले में चल रहे विकास कार्यों और सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री बीजेपी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनसे फीड बैक लेंगे और 2022 के विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे.