सीएम योगी का बागपत दौरा आज, किसानों को देंगे बड़ी सौगात - बागपत में सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बागपत के किसानों को बड़ी सौगात देने वाले हैं. सीएम योगी आज जिले में रमाला चीनी मिल के नए पेराई सत्र का शुभारंभ करेंगे. इसके साथ ही वह किसानों को संबोधित भी करेंगे.
सीएम योगी
बागपत: सीएम योगी आज बागपत के दौरे पर आने वाले हैं. यहां वह सहकारी क्षेत्र की रमाला चीनी मिल के नए पेराई सत्र का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद सीएम योगी किसानों को संबोधित भी करेंगे. वहीं सीएम योगी के बागपत दौरे को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस चीनी मिल से बागपत के अलावा शामली जिले के किसानों को भी लाभ होगा.