बागपत: जनपद पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास की वजह से अब बागपत इंद्रप्रस्थ से बेहतर है. कभी इंद्रप्रस्थ के लिए महाभारत हुआ था. सीएम ने कहा कि अब सरकारी नौकरियों में बागपत के युवा बड़ी संख्या में भर्ती हो रहे हैं, जबकि पहले सिर्फ सड़क पर दौड़ लगाते थे, लेकिन भर्तियां नहीं हो रही थी, लेकिन अब हर गांव का नौजवान भर्ती हो रहा है. जो काम बागपत में 65 से 70 साल में नहीं हुआ वह केंद्र सरकार ने 7 साल और यूपी की सरकार ने चार साल में कर दिखाया.
दरअसल बागपत में सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर सीएम हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचे और वहां से जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. यहां कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. इसके बाद सीएम सिसाना गांव गए और वहां प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया. कुछ ही देर में वह बागपत कलक्ट्रेट पहुंचे और यहां अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. कुछ ही देर बाद पार्टी पदाधिकारियों को बाहर भेज दिया गया और फिर अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की. बैठक खत्म होने के बाद सीएम ने प्रेस वार्ता की और कहा कि में कोरोना की दूसरी लहर में बागपत नहीं आ पाया था इसलिए अब आया हूं. सीएम ने कहा कि कोरोना महामारी समाप्त नहीं हुई है और सरकार पूरा प्रयास कर रही है कि कोरोना महामारी को पूरा नियंत्रित कर लिया जाए. इसके साथ ही उन्होंने सभी से वैक्सीन जरूर लगवाने की अपील भी की.