बागपत : जिले के दोघट थाना क्षेत्र के पलड़ा गांव में शुक्रवार को कोल्डड्रिंक सप्लाई करने आई गाड़ी ने एक बच्चे को कुचल दिया. इस हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. बच्चा घर के बाहर खेल रहा था. वहीं, ग्रामीणों ने बच्चे को बड़ौत के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. ग्रामीणों की भीड़ ने चालक विकास को मौके ही पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया.
वाहन से कुचलकर बच्चे की मौके पर ही मौत - baghpat doghat police station area
बागपत जिले के दोघट थाना क्षेत्र में बच्चे की गाड़ी के नीचे दब जाने से मौत हो गई. पुलिस ने चालक सहित वाहन को पकड़ लिया.
बच्चे की वाहन से कुचलकर मौत
पलड़ा गांव निवासी सालिम का तीन वर्ष का बेटा सिफान खान है. पुलिस ने गाड़ी और चालक विकास को हिरासत में ले लिया है. एसडीएम बड़ौत दुर्गेश कुमार मिश्र ने बताया कि पिकअप चालक को मौके पर ही पुलिस ने पकड़ लिया. चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें-तेज रफ्तार डीसीएम पलटने से 26 लोग घायल