बागपत: जिले के पच्चीस छात्रों को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्मानित करेंगे. इनमें से बागपत जिले के दो प्रधानाचार्यों को भी सम्मानित किया जाएगा. वहीं हाईस्कूल में प्रदेश की टॉपर रही तनु सहित तीन लोगों को एक लाख रुपये की धनराशि सम्मान स्वरुप दी जाएगी.
मेधावियों का होगा सम्मान-
- राज्य के टॉप टेन सूची में शामिल मेधावियों को एक लाख रुपये की सम्मान राशि मिलेगी.
- जिले में टॉप करने वाले सूची में शामिल मेधावियों को 21 हजार का चेक देकर सम्मानित किया जायेगा.
- सम्मान समारोह का आयोजन एक सितंबर को लखनऊ में किया जाएगा.