बागपतः जिले में बीजेपी के युवा जिला अध्यक्ष की दबंगई का मामला सामने आया है. जिला अध्यक्ष पर एक चिकित्सक ने गाली-गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. मामले की शिकायत पीड़ित चिकित्सक ने एसपी बागपत से की. एसपी के आदशों पर जिला अध्यक्ष व उसके ड्राइवर के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
दरअसल, सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के अमीनगर कस्बे में बीजेपी के युवा जिला अध्यक्ष शिवा उर्फ शशांक मलिक का आवास है. वहीं, प्राइवेट चिकित्सक सुरेंद्र सोम का भी क्लिनिक है. चिकित्सक सुरेंद्र सोम ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह क्लिनिक से मेरठ अपने घर जा रहे थे. जैसे ही वे कस्बे में मोड़ पर पहुंचे. अचानक जिला अध्यक्ष शशांक मलिक की कार आ गई. उनका ड्राइवर कार हटाने के लिए गाली-गलौज करने लगा. कहासुनी होने पर उन्होंने धमकी दी कि अगर कल से क्लिनिक पर आए तो जान से मार देंगे. मामले की शिकायत लेकर थाने में तहरीर दी तो पुलिस ने कोई कर्रवाई नहीं की. इसके बाद एसपी ऑफिस में जाने पर एसपी के आदेशों के बाद जिला अध्यक्ष और उसके ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.