उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत में बीजेपी युवा जिला अध्यक्ष पर केस दर्ज, चिकित्सक ने जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप - Private Doctor Surendra Som

बागपत जिले में बीजेपी के युवा जिला अध्यक्ष पर चिकित्सक ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. एसपी के आदशों पर जिला अध्यक्ष व उसके ड्राइवर के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है.

etv bharat
युवा जिला अध्यक्ष शिवा

By

Published : May 29, 2022, 4:54 PM IST

बागपतः जिले में बीजेपी के युवा जिला अध्यक्ष की दबंगई का मामला सामने आया है. जिला अध्यक्ष पर एक चिकित्सक ने गाली-गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. मामले की शिकायत पीड़ित चिकित्सक ने एसपी बागपत से की. एसपी के आदशों पर जिला अध्यक्ष व उसके ड्राइवर के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

दरअसल, सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के अमीनगर कस्बे में बीजेपी के युवा जिला अध्यक्ष शिवा उर्फ शशांक मलिक का आवास है. वहीं, प्राइवेट चिकित्सक सुरेंद्र सोम का भी क्लिनिक है. चिकित्सक सुरेंद्र सोम ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह क्लिनिक से मेरठ अपने घर जा रहे थे. जैसे ही वे कस्बे में मोड़ पर पहुंचे. अचानक जिला अध्यक्ष शशांक मलिक की कार आ गई. उनका ड्राइवर कार हटाने के लिए गाली-गलौज करने लगा. कहासुनी होने पर उन्होंने धमकी दी कि अगर कल से क्लिनिक पर आए तो जान से मार देंगे. मामले की शिकायत लेकर थाने में तहरीर दी तो पुलिस ने कोई कर्रवाई नहीं की. इसके बाद एसपी ऑफिस में जाने पर एसपी के आदेशों के बाद जिला अध्यक्ष और उसके ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

चिकित्सक सुरेंद्र सोम

पढ़ेंः क्राइम ब्रांच-सीबीआई अधिकारी बनकर करते थे लूटपाट, ऐसे पकड़ में आया गैंग

चिकित्सक ने बताया कि बीजेपी नेता शिवा उर्फ शशांक मलिक ने उनके साथ हाथापाई व गाली-गलौज की और जान से मारने व कस्बा छोड़ने की धमकी दी. उसने कहा कि यहां कल से आना नहीं है. अगर आए तो वह जान से मार देंगे. पीड़ित ने बताया कि वे सत्ता के नशे में हैं. वह भी भाजपा और आरएसएस संघ के कार्यकर्ता और पदाधिकारी रहे हैं. वे बीजेपी के युवा जिला अध्यक्ष हैं और सत्ता के नशे में चूर हैं. गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है और जो भी धाराएं लगी हैं वे गिरफ्तारी के लायक नही हैं. हलांकि पुलिस ने उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिया था. चिकित्सक ने बताया कि उनको खतरा है और उन्हें सुरक्षा चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details