उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राशन डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज, कालाबाजारी का आरोप - baghpat khabar

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में लगातार हो रही राशन की कालाबाजारी के चलते राशन डीलर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. वहीं, राशन की दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है.

etv bharat
राशन डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

By

Published : Dec 6, 2020, 2:55 PM IST

बागपत:जिले के ग्राम ढोढरा में राशन की कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रही है. इस कालाबाजारी के खेल में राशन डीलर रामकुमार भी शामिल था. इसके खिलाफ बड़ौत कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है और दुकान के लाइसेंस को रद्द कर दिया गया है.

अनियमितता मिलने पर कार्रवाई
राशन डीलर रामकुमार पर राशन वितरण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए कार्ड धारकों ने आलाधिकारियों से शिकायत की थी. इसके चलते क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सूर्य प्रकाश पाठक ने 3 दिसंबर को गांव पहुंचकर जांच की और रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंप दी. आरएफओ की तहरीर पर आरोपित राशन डीलर रामकुमार के खिलाफ बड़ौत कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है और राशन दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है.

जिला आपूर्ति अधिकारी ने दी जानकारी
जिला आपूर्ति अधिकारी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि राशन डीलर रामकुमार ने 117 कार्ड धारकों के ई-पास मशीन पर अंगूठा लगाकर विभाग से राशन लिया, लेकिन वह राशन कार्ड धारकों को नहीं दिया. वहीं, राशन डीलर के दुकान की जांच भी की गई. इसमें दुकान पर सरकारी स्टॉक से अधिक मात्रा में राशन पाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details