बागपत: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के बाद हालात काफी खराब हो गए हैं. लोगों को प्रदूषण की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कोर्ट के आदेश पर प्रदेश सरकार ने वायु प्रदूषण करने और किसानों के पराली जलाने पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. जिले में भी खेतों में पराली जलाने पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 4 किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है साथ ही टाइल्स बनाने वाली एक फैक्ट्री पर भी 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
450 के पार पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स
पिछले कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण से हालात काफी खराब हैं. बागपत जिले में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स साढ़े चार सौ के पार पहुंचने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते एनजीटी के आदेशों के बाद बागपत जिला भी अलर्ट पर है.
टाइल्स बनाने वाली फैक्ट्री पर लगा जुर्माना
जिले में प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ अधिकारियों की तरफ से कड़ा रुख अख्तियार किया जा रहा है. आईएएस अधिकारी पुलकित गर्ग ने पराली जलाने के चलते जिले में अलग-अलग थानों में 4 किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए हैं. साथ ही टाइल्स बनाने वाली एक फैक्ट्री पर भी नियमों के विरुद्ध कार्य करने और प्रदूषण फैलाने के चलते 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.
NHAI पर भी लगा जुर्माना
आईएएस पुलकित गर्ग ने दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे पर निर्माण कार्य के दौरान एनएचएआई पर 1 लाख 60 हजार रुपये का जुर्माना लगते हुए नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.