उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: पराली जलाने को लेकर फैक्ट्री पर जुर्माना, किसानों पर भी मुकदमा

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में पराली जलाने पर 4 किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही टाइल्स बनाने वाली एक फैक्ट्री पर भी 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. आईएएस अधिकारी पुलकित गर्ग ने कहा कि प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बागपत में पराली जलाने पर 4 किसानों पर मुकदमा दर्ज.

By

Published : Nov 18, 2019, 10:49 PM IST

बागपत: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के बाद हालात काफी खराब हो गए हैं. लोगों को प्रदूषण की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कोर्ट के आदेश पर प्रदेश सरकार ने वायु प्रदूषण करने और किसानों के पराली जलाने पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. जिले में भी खेतों में पराली जलाने पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 4 किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है साथ ही टाइल्स बनाने वाली एक फैक्ट्री पर भी 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

जानकारी देते आईएएस अधिकारी.

450 के पार पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स
पिछले कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण से हालात काफी खराब हैं. बागपत जिले में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स साढ़े चार सौ के पार पहुंचने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते एनजीटी के आदेशों के बाद बागपत जिला भी अलर्ट पर है.

टाइल्स बनाने वाली फैक्ट्री पर लगा जुर्माना
जिले में प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ अधिकारियों की तरफ से कड़ा रुख अख्तियार किया जा रहा है. आईएएस अधिकारी पुलकित गर्ग ने पराली जलाने के चलते जिले में अलग-अलग थानों में 4 किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए हैं. साथ ही टाइल्स बनाने वाली एक फैक्ट्री पर भी नियमों के विरुद्ध कार्य करने और प्रदूषण फैलाने के चलते 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.

NHAI पर भी लगा जुर्माना
आईएएस पुलकित गर्ग ने दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे पर निर्माण कार्य के दौरान एनएचएआई पर 1 लाख 60 हजार रुपये का जुर्माना लगते हुए नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.

प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
आईएएस अधिकारी ने साफ तौर पर कहा कि किसी भी कीमत पर जनपद में एनजीटी और सरकार के आदेशों का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा और अगर किसी ने भी प्रदूषण फैलाने की कोशिश की तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: बागपत: जनता एक्सप्रेस ट्रेन में 3 साल पहले हुई युवक की मौत का जीआरपी पुलिस ने किया खुलासा

...तो कैसे रुकेगा प्रदूषण

वहीं सरकार के आदेशों की खुद कुछ सरकारी विभागों के कर्मचारी ही धज्जियां उड़ा रहे है. रमाला शुगर मिल के बाहर कूड़े के ढेर में आग लगाई गई. यही नहीं भूमि संरक्षण विभाग के कार्यालय में भी कूड़े में आग लगाकर प्रदूषण फैलाया जा रहा था. फिलहाल अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details