उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले बीजेपी नेता सहित 4 पर केस दर्ज - case filed on bjp leader

बागपत के भाजपा नेता मनुपाल बसंल और 4 लोगों पर केस दर्ज हुआ है. इन लोगों पर एक मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ करने का आरोप है. सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ करता युवक.
मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ करता युवक.

By

Published : Nov 7, 2020, 7:17 AM IST

बागपत :डगरपुर गांव निवासी भाजपा नेता मनुपाल बंसल ने गांव विनयपुर मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ किया था. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मुस्लिम समुदाय हरकत में आया. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मौलाना अली हसन को मस्जिद से हटा दिया था. वहीं मामले को लेकर शुक्रवार को सर्व समाज की पंचायत करने का निर्णय भी लिया गया था. इस बीच भाजपा नेता के बड़े भाई व पूर्व ब्लॉक प्रमुख लीलू पहलवान ने भी गांव पहुंचकर फैसला करने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रस्ताव ठुकरा दिया.

इस बीच कुछ युवकों ने भाजपा नेता के पक्ष में वीडियो वायरल कर दिया. इस पर पुलिस ने भाजपा नेता व मौलाना समेत 9 लोगों को मुचलका पाबंद कर दिया था. शुक्रवार देर रात भाजपा नेता मनुपाल बसंल, ग्राम खेला निवासी ऋषिपाल, ग्राम बसौद निवासी मौलाना व एक अन्य अज्ञात के खिलाफ मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ करने, पाठ होने से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने व मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details