बागपत/मेरठः कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने रविवार को मेरठ और बागपत का एकदिवसीय दौरा किया. बागपत में उन्होंने पूरा महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया. वहीं, मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि 70 साल से कांग्रेस ने देश को लूटा है, जबकि पिछले 14 साल से पीएम मोदी के नेतृत्व में देश दुनिया में भारत मां की जय-जयकार हो रही है. कहा कि 2024 तक प्रदेश के हर घर में नल से पानी पहुंचाने की योजना है.
कांग्रेस के महंगाई प्रदर्शन पर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि 70 साल तो देश को लूटा है इन्होंने और अब 14 साल में देश अपने रास्तों पर आगे बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक-एक समस्या का समाधान और पूरी दुनिया के अंदर भारत मां की जय जयकार हो रही है. गरीब और किसानों तक केंद्र सरकार का लाभ पहुंच रहा है. कोरोना जैसी महामारी में 80 करोड़ लोगों को भोजन देना, टीकारकरण करना और उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ लोगों को दो बार भोजन और टीकाकरण कराना ये सब मोदी सरकार की ही देन है.