बागपत: बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में घर के अंदर बने सेफ्टी टैंक में मंगलवार को एक सांड गिर गया. यह हादसा बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गुराना रोड पर गली नम्बर 10 में अशोक के मकान का है. बताया जा रहा है कि सांड घर में रोटी लेने गया था. रोटी को सेफ्टी टैंक पर रखा गया था. जिसे लेने के लिए सांड वहां पहुंचा और टैंक में गिर गया. स्थानीय लोग घंटों से सांड को निकलने की कोशिश में लगे हुए हैं.
रोटी खाने के चक्कर में सेफ्टी टैंक में गिरा सांड, निकालने की कोशिश जारी - bull rescue operation in baghpat
बागपत के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में एक सांड घर के अंदर बने सेफ्टी टैंक में गिर गया. सांड को टैंक से बाहर निकालने के रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है.
टैंक में गिरा सांड