बागपत: जनपद में रविवार को एक विद्युत लाइनमैन के बेटे की निर्मम हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. मामला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के कोताना गांव का है
बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के कोताना गांव निवासी लाइनमैन अब्बास के बेटे अनस की चाकू मारकर हत्या कर दी. परिजनों के मुताबकि को रविवार को किसी ने एक छोटे बच्चे से अनस को घर से बाहर बुलवाया था. इसके बाद वो लोग अनस को गांव से कुछ दूरी पर बने कब्रिस्तान ले गए. जहां अनस को चाकूओं से गोद कर फरार हो गए. किसी ने अनस के परिजनों को घटना के बारे में सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिजन गंभीर हालत में अनस को बड़ौत सीएचसी ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.