उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत में लाइनमैन के बेटे की चाकू से गोदकर निर्मम हत्त्या - Youth killed in Baghpat

बागपत में लाइमैन के बेटे को घर से बुलाकर हत्याकर दी. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 30, 2023, 10:45 PM IST

बागपत: जनपद में रविवार को एक विद्युत लाइनमैन के बेटे की निर्मम हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. मामला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के कोताना गांव का है

बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के कोताना गांव निवासी लाइनमैन अब्बास के बेटे अनस की चाकू मारकर हत्या कर दी. परिजनों के मुताबकि को रविवार को किसी ने एक छोटे बच्चे से अनस को घर से बाहर बुलवाया था. इसके बाद वो लोग अनस को गांव से कुछ दूरी पर बने कब्रिस्तान ले गए. जहां अनस को चाकूओं से गोद कर फरार हो गए. किसी ने अनस के परिजनों को घटना के बारे में सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिजन गंभीर हालत में अनस को बड़ौत सीएचसी ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं, सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. अनस के पिता के दोस्त आकिब ने बताया कि फिलहाल पुलिस अनस को घर से बुलाने वाले बच्चे से पूछताछ कर रही है. पुलिस अनस के मोबाइल की भी तलाश कर रही है. क्योंकि परिजनों का कहना है कि अनस का मोबाइल उसके पास नहीं था. वहीं, पुलिस ने परिजनों को जल्द घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया है.

यह भी पढ़ें: पहले फेसबुक लाइव पर कहा कि दुष्कर्म का आरोप झूठा है, फिर भाजपा नेता ने की जान देने की कोशिश

यह भी पढ़ें: Watch Video: PRD जवानों ने पानी मांगने पर दिव्यांग को पीटा, दोनों जवान हटाए गए

ABOUT THE AUTHOR

...view details