बागपत: बागपत में अनोखी बारात निकली. बग्गी पर सवार होकर दुल्हन बड़ी धूमधाम से बाजे-गाजे के साथ बारात लेकर निकली और दूल्हे के घर पहुंची. इस अनोखी दुल्हन को देखने के लिए लोगों को तांता लग गया. इस नई नवेली दुल्हन ने बारातियों के साथ जमकर ठुमके भी लगाए.
दूल्हे के घर बारात लेकर पहुंची दुल्हन - बागपत में निकली अनोखी बारात
उत्तर प्रदेश के बागपत में अनोखी बारात निकली. इस बारात में बग्गी पर सवार होकर दुल्हन बारात लेकर दूल्हे के घर पहुंची. दुल्हन ने बारातियों के साथ जमकर ठुमके भी मारे.
दुल्हन ने निकाली बारात
इसे भी पढ़ें-अमित शाह की अध्यक्षता में हो रही पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक
बड़ौत के रामबाग कॉलोनी में रहने वाली रिया दिल्ली के आईटी विभाग में काम करती हैं. रिया की शादी आईटी विभाग में ही तैनात बुलन्दशहर के रहने वाले मनीष के साथ तय हुई. रिया की ये शर्त थी कि वो खुद बारात लेकर उसके दरवाजे पर पहुंचेंगी. दूल्हे ने भी हामी भर दी और दूल्हे के परिजनों ने बड़ौत में ही शादी समारोह का कार्यक्रम रखा.