उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: यमुना नदी में डूबी नाव, बचाव कार्य में जुटी रेस्क्यू टीम - boat sank in yamuna river

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक नाव यमुना नदी में डूब गई. नाव में कुल 10 से 12 लोग सवार थे. वहीं रेस्क्यू टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.

यमुना नदी
यमुना नदी में डूबी नाव.

By

Published : Mar 12, 2020, 9:44 PM IST

Updated : Mar 12, 2020, 11:07 PM IST

बागपत: हरियाणा से बागपत आ रही एक नाव यमुना नदी में डूब गई. नाव में 10 से 12 लोग सवार थे. वहीं नाव डूबने के बाद गोताखोर और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई हैं. रेस्क्यू टीम नदी में डूबे हुए लोगों को बचाने में लगी हुई है. बताया जा रहा है कि नाव में ज्यादातर महिलाएं सवार थीं.

जिले के पक्का घाट के पास यमुना में एक नाव डूब गई. नाव में सवार 10 लोग लापता हैं. गोताखोरों ने एक बच्ची का शव बरामद किया है. इसके साथ ही एक घायल महिला को भी पानी से निकल लिया गया है. प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं और गोताखोर डूबे हुए लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं. बताया जा रहा है कि नाव हरियाणा से बागपत आ रही थी.

यमुना नदी में डूबी नाव.

जिलाधिकारी शकुंतला गौतम प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर मौजूद हैं. एसडीएम रामनयन सिंह ने बताया कि एक युवती का शव मिला है, जिसको जिला अस्पताल भेज दिया गया है. दो घायलों को भी निकाला गया है अभी और जानकारी जुटाई जा रही है.

बताया जा रहा है कि हरियाणा की ओर से यह सभी लोग बागपत की तरफ आ रहे थे. इनमें से नाव चालक हरियाणा के राई थाने का रहने वाला बताया गया है. वहीं नाव का रेस्क्यू कर बाहर निकाली गई महिला कृष्णा का हॉस्पिटल में उपचार किया जा रहा है. शुरुआती पुछताछ में कृष्णा ने बताया है कि राजेश, जन्नत और मोनिका अभी तीन लोग और लापता हैं, जबकि एक युवती के शव को बाहर निकाल लिया गया है.

जिलाधिकारी शकुंतला गौतम ने दी जानकारी.

फिलहाल 7 गोताखोर नदी में जाल डालकर अन्य लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं. नाव में कुल कितने लोग सवार थे, कितने सकुशल बाहर निकाल लिए गए, अभी इस बात की पुष्टि नही हो सकी है. डीएम शकुंतला गौतम और एडीएम अमित कुमार, एसपी प्रताप गोपेन्द्र यादव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर हैं. सीएमओ भी एम्बुलेंस सेवा के साथ मौके पर हैं. बाहर निकाले जा रहे लोगो का प्राथमिक उपचार भी किया जा रहा है.

सीएम योगी ने दिए बचाव कार्य के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बागपत में नाव दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए एनडीआरएफ और एससीआरएफ को बचाव और राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने डीएम और एसपी को तत्काल मौके पर पहुंचने के लिए भी कहा है. साथ ही घायलों को समुचित इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ का चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट एशिया में बेस्ट, मिला अवॉर्ड

Last Updated : Mar 12, 2020, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details