बागपत: हरियाणा से बागपत आ रही एक नाव यमुना नदी में डूब गई. नाव में 10 से 12 लोग सवार थे. वहीं नाव डूबने के बाद गोताखोर और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई हैं. रेस्क्यू टीम नदी में डूबे हुए लोगों को बचाने में लगी हुई है. बताया जा रहा है कि नाव में ज्यादातर महिलाएं सवार थीं.
जिले के पक्का घाट के पास यमुना में एक नाव डूब गई. नाव में सवार 10 लोग लापता हैं. गोताखोरों ने एक बच्ची का शव बरामद किया है. इसके साथ ही एक घायल महिला को भी पानी से निकल लिया गया है. प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं और गोताखोर डूबे हुए लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं. बताया जा रहा है कि नाव हरियाणा से बागपत आ रही थी.
जिलाधिकारी शकुंतला गौतम प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर मौजूद हैं. एसडीएम रामनयन सिंह ने बताया कि एक युवती का शव मिला है, जिसको जिला अस्पताल भेज दिया गया है. दो घायलों को भी निकाला गया है अभी और जानकारी जुटाई जा रही है.
बताया जा रहा है कि हरियाणा की ओर से यह सभी लोग बागपत की तरफ आ रहे थे. इनमें से नाव चालक हरियाणा के राई थाने का रहने वाला बताया गया है. वहीं नाव का रेस्क्यू कर बाहर निकाली गई महिला कृष्णा का हॉस्पिटल में उपचार किया जा रहा है. शुरुआती पुछताछ में कृष्णा ने बताया है कि राजेश, जन्नत और मोनिका अभी तीन लोग और लापता हैं, जबकि एक युवती के शव को बाहर निकाल लिया गया है.