बागपत: शहर कोतवाली क्षेत्र के मवीकलां में 56 वर्ग मीटर के प्लाट के विवाद को लेकर दो पक्षों खूनी संघर्ष हो गया. मारपीट में दोनों पक्षों से करीब 10 लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से एक की हालत को गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.
बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के मवीकलां निवासी किसान विनय चौधरी का परिवार के ही अरविद पक्ष से 56 वर्ग मीटर के प्लाट को लेकर पिछले कई वर्षो से विवाद चल रहा है. मामला अदालत में विचाराधीन है. उसके बाद भी दोनों पक्षों में सोमवार को संघर्ष हो गया. इस दौरान जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले. संघर्ष में 10 लोग घायल हो गए. एक पक्ष से किसान विनय चौधरी, उनकी पत्नी सीमा देवी, बड़े भाई नरेश कुमार, राजकुमार, बेटा बादल और आकाश तथा दूसरे पक्ष से अरविद, प्रवीण, मुकेश और राकेश घायल हुए हैं. उनका बागपत सीएचसी में उपचार कराया जा रहा है. घायल आकाश की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है. फिलहाल दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमले का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
दो माह पहले भी हुआ था झगड़ा