बागपतः जमीन विवाद में अक्सर अपने ही अपनों के खिलाफ खड़े हो जाते हैं और एक दूसरे के खून के प्यासे हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला बागपत में सामने आया, जहां फसल के पैसे को लेकर पिता-पुत्र में विवाद इतना बढ़ा की दोनों एक दूसरे पर धारदार हथियार लेकर टूट पड़े.
फसल के रुपयों को लेकर हुआ विवाद
थाना दोघट क्षेत्र के गांव मांगरोली में गन्ने की फसल की कटाई के पैसे को लेकर बाप-बेटे में विवाद हो गया. ये विवाद इतना बढ़ा की दोनों बाप-बेटे एक दूसरे पर गंडासा लेकर एक दूसरे पर टूट पड़े. देखते ही देखते खून के रिश्ते खून में लथपथ हो गए. इस खूनी संघर्ष में एक महिला समेत 6 लोग घायल हो गए, जिनका बड़ौत के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है.