उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सादाबाद विकास खण्ड में कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

यूपी के हाथरस जिले के सादाबाद विकास खण्ड में विकास खण्ड स्तरीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों को विभिन्न जानकारियां उपलब्ध कराई गईं कि कैसे वह फसलों में कम लागत लगाकर अधिक पैदावार कर कर सकते हैं.

सादाबाद विकास खण्ड में कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
सादाबाद विकास खण्ड में कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Dec 16, 2020, 4:10 PM IST

हाथरस: जिले का सरकारी तंत्र किसान मेला, गोष्टी आदि के जरिए सरकारी योजनाएं किसानों को पहुंचा रहा है. इसी उद्देश्य से सादाबाद विकास खण्ड में विकास खण्ड स्तरीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

दरअसल, किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा कृषि योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने के लिए गोष्टी और किसान मेले का आयोजन जिले के विकासखंड स्तर पर हो रहा है. इनमें एक ही स्थान पर किसानों को विभिन्न जानकारियां उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिसके तहत विकास खण्ड सादाबाद में कृषि विभाग के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कृषक समृद्धि आयोग के सदस्य ऋषि जयसवाल ने भाग लिया.

इस दौरान ऋषि जयसवाल ने बताया कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार किसानों के हित में बहुत सारी योजनाएं चला रही है, लेकिन किसानों को समय पर यह योजनाएं नहीं मिल पाती हैं. गोष्ठी, किसान मेले का आयोजन और स्टॉल लगाकर प्रशिक्षित करना यही लक्ष्य है. यहां किसानों को जानकारी दी जाए, जिससे कम लागत में वह अधिक लाभदायक फसल ले सकें.

किसानों के लिए बने कानून पर उन्होंने कहा कि किसानों के लिए सरकार जो नीति लाई है, वह लाभकारी है. इसमें कुछ संशोधन की आवश्यकता किसानों ने जताई है, जिस पर सरकार विचार कर रही है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा यह जो आंदोलन किया जा रहा है, वह किसानों को भ्रमित करने के लिए किया जा रहा है. देश का विकास विपक्षियों को पचता नहीं है. उन्होंने भरोसा जताया कि केंद्र सरकार निश्चित रूप से किसानों के हित में कोई निर्णय लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details