बागपत की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, तीन लोग घायल - बागपत में पटाखा फैक्ट्री में धमाका
![बागपत की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, तीन लोग घायल etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16404674-thumbnail-3x2-keerti.jpg)
12:28 September 18
बागपत में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया है. यह फैक्ट्री मकान में अवैध रूप से संचालित थी.
बागपत:जिले में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट (Blast in firecracker factory of Baghpat) हो गया है. फैक्ट्री मकान में अवैध रूप से संचालित थी. हादसे में 3 लोगों के घायल होने की सूचना है. धमाका इतना जोरदार था कि मकान की छत के चिथड़े उड़ गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि पटाखा फैक्ट्री संचालक फरार हो गया है. यह घटना रविवार को चांदीनगर थाना क्षेत्र के घिटोरा गांव की है.
पढ़ें-अमरोहा में दलित मां और बेटी की सिर कुचलकर हत्या, लोगों ने हरिद्वार बदायूं स्टेट हाईवे किया जाम