उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत पहुंचे सांसद सत्यपाल का सपा पर निशाना, बोले- परिवार वालों की पार्टी है सपा

बागपत में भारतीय जनता पार्टी के प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम में सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी पार्टी में आने वाले लोगों का स्वागत है.

etv bharat
सांसद डॉ सत्यपाल सिंह

By

Published : Apr 30, 2022, 4:13 PM IST

बागपत: जनपद में भारतीय जनता पार्टी के प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम की शुरूआत हुई है. ये प्रशिक्षण वर्ग उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देशभर में चल रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह प्रशिक्षण वर्ग सम्मलेन में शिरकत करने पहुंचे. सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने कार्यकर्ताओ से पार्टी की नीतियों के बारे में चर्चा की. साथ ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और शिवपाल यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा के राज में सिर्फ दंगे होते थे लेकिन अब राष्ट्रीय वादी पार्टी आ गई है.

सांसद डॉ सत्यपाल सिंह

बागपत के सम्राट पृथ्वी राज डिग्री कॉलेज में प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने कहा कि ये प्रशिक्षण वर्ग न केवल उत्तर प्रदेश में बल्कि पूरे देश के अंदर चल रहे है. भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता पार्टी की कल्याणकारी नीतियां, भारतीय जनता पार्टी का इतिहास साथ ही इस देश को विश्व गुरु बनाने के लिए हमारा क्या संकल्प है. इन सब की जानकारी देने के लिए हमारी पार्टी ने प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया है.

यह भी पढ़ें- बागपत में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक

वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव पर निशाना साधते हुए सांसद ने कहा कि सपा केवल परिवार वालो की पार्टी है. इनके राज में गुंडागर्दी और झगडे़ चलते थे लेकिन जबसे भाजपा ने देश और प्रदेश की कमान संभाली है, काननू व्यवस्था में सुधार हुआ है. अब अपराधी गलत काम करने से पहले सौ बार सोचते है. सांसद ने कहा कि सभी लोग राष्ट्रीय वादी पार्टी में आए. उनका स्वागत है
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details