उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कृषि कानून पर ऐसे लोग ज्ञान बांट रहे हैं, जिन्हें टमाटर और प्याज में अंतर तक मालूम नहीं: अरविंद शर्मा

यूपी के बागपत में बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा ने कहा कि कृषि कानून के लेकर किसानों को गुमराह किया जा रहा है. विपक्ष के ऐसे लोग कृषि कानून को लेकर ज्ञान बांट रहे हैं, जिन्हें टमाटर और प्याज में अंतर तक मालूम नहीं.

बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा
बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा

By

Published : Nov 30, 2021, 10:22 PM IST

बागपत: जनपद के कस्बा बड़ौत में आयोजित हुए किसान सम्मेलन में पहुंचे बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा ने अपनी सरकार के काम की तारीफ की. उन्होंने मंच से कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार किसानों के हितों को ध्यान में रखकर कृषि कानून लेकर आई थी लेकिन, आज कृषि कानूनों पर ऐसे लोग सवाल उठा रहे हैं, ऐसे लोग ज्ञान बांट रहे हैं जो टमाटर और प्याज में अंतर तक नहीं जानते.

दरअसल, बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष मंगलवार बागपत के बड़ौत स्थित पंचमुखी मंदिर में आयोजित किसान सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे थे. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा की सरकार से पहले भी किसान त्रस्त थे. विपक्ष कहता है कि भाजपा ने किसानों का सबसे ज्यादा शोषण किया है. यदि ऐसा है तो पिछले 70 साल में पिछली सरकारों ने किसानों के लिए क्या अच्छा कार्य किया है, क्यों किसानों की आय दोगुनी नहीं की गई थी, क्यों किसानों को उनकी फसलों के वाजिब दाम समय पर नहीं दिलाया गया. अब यदि भाजपा सरकार किसानों के लिए कुछ कर रही है तो इतना हंगामा क्यों बरपा है.

बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा ने कहा कि बीजेपी की सरकार में देश के प्रधानमंत्री ने माफी मांगकर कानून वापस लिया. उन्होंने कहा कि किसानों को केवल गुमराह किया जा रहा है. कृषि कानून किसानों के हित में थे. विपक्ष के ऐसे लोग कृषि कानून को लेकर ज्ञान बांट रहे हैं, जिन्हें टमाटर और प्याज में अंतर तक मालूम नहीं. उन्होंने कहा कि हाल में किसानों की आई दोगुनी की जाएगी. अब किसानों के हित में लाए गए कृषि कानून वापस हो गए हैं. बीजेपी किसानों की ही सुनेगी, जो कुछ वे कहेंगे वही कार्य भी होगा, लेकिन वह विपक्ष और कुछ तथाकथित संगठनों के बहकावे में ना आएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details