बागपत:जनपद में शनिवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी अभिनन्दन समारोह में पहुंचे.इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो भी कहा वह सब किया है. इसी का ही परिणाम है कि केन्द्र एवं उत्तर प्रदेश के साथ-साथ अधिकांश राज्यों में भाजपा की सरकार है. उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी पद कार्यकर्ताओं के लिए आरक्षित हैं, न कि परिवार के लिए. सपा और बसपा परिवारवाद से बाहर नहीं निकल पाई है. भाजपा में एक कार्यकर्ता भी अपनी मेहनत से राष्ट्रीय अध्यक्ष पद तक पहुंच सकता है इसलिए कार्यकर्ता मेहनत करते रहें, उनके भविष्य के बारे में पार्टी सोच रही है. किसी कार्यकर्ता की मेहनत जाया नहीं होने दी जाएगी.
प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि कश्मीर में धारा 370 हटाई गई. इसके अलावा अयोध्या में श्रीराम मंदिर की स्थापना हुई इसलिए जनता का विश्वास भाजपा के लिए बढ़ा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले लोकसभा चुनावों में सभी राजनीतिक पार्टियों के गठबंधन के बावजूद और प्रमुख राजनीतिक पार्टी जिसकीं नींव पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने रखी, उसके होने के बावजूद भी लोकसभा की सबसे ज्यादा सीटें भाजपा ने जीती है.