उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने पाकिस्तान पर दिया बयान, कहा- जो गरजते हैं वो बरसते नहीं - latest news

यूपी के बागपत में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने पाकिस्तान पर जनकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, जो गरजते हैं वो बरसते नहीं. कश्मीर का विकास जो आज तक नहीं हो सका था वो अब हम करके दिखाएंगे.

सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने पाकिस्तान पर दिया बयान.

By

Published : Aug 30, 2019, 6:06 AM IST

बागपत: जिले के बड़ौत में खेल दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे डॉ. सत्यपाल सिंह ने एक बड़ा बयान दिया हैं. उन्होंने पाकिस्तान की दी जा रही धमकियों पर पलटवार करते हुए कहा है कि जो गरजते हैं वो बरसते नहीं. इस दौरान सांसद सत्यपाल सिंह ने खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया.

सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने पाकिस्तान पर दिया बयान.

कार्यक्रम गुरुवार को खेल दिवस के अवसर पर बड़ौत के जनता वैदिक डिग्री कॉलेज के हाल में रखा गया था, यहां डीएम व एसपी समेत सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे दर्जनों खिलाड़ियों को सांसद सत्यपाल सिंह ने सम्मानित भी किया.

सारी दुनिया को मालूम है, आज भारत कितना सक्षम है
बीजेपी सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने कहा कि सारी दुनिया को मालूम है कि आज भारत और हमारी सेनाएं कितनी सक्षम हैं, हमारा देश और बॉर्डर सभी सीमाएं अब सुरक्षित हाथों में हैं, इसीलिए जनता को अब डरने की जरूरत नहीं है. यही नहीं डॉ. सत्यपाल सिंह ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर बोलते हुए कहा है कि 70 साल के बाद अब कश्मीर खुशहाल होगा, कश्मीर का विकास जो आज तक नहीं हो सका था वो अब हम करके दिखाएंगे. साथ ही पीओके के लोग भी सोचेंगे कि इससे तो अच्छा हम भी भारत का अंग होते तो कितना अच्छा होता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details