बागपत:जिले के बीजीपी विधायक योगेश धामा ने डीजीपी यूपी को पत्र लिखकर सुरक्षा बढ़ाये जाने की मांग की है. इसके साथ ही विधायक ने पश्चिम के कुख्यात बदमाश सुनील राठी से जान का खतरा भी बताया है. विधायक ने सुनील राठी के रिश्तेदारों द्वारा किये जा रहे अवैध बालू खनन की शिकायत की थी. इसकी जांच होने के बाद उनका बालू पट्टा निरस्त हो गया है. उसी को लेकर सुनील राठी ने विधायक को हदों में रहने की धमकी दी थी. तमाम पहलुओं को देखते हुए विधायक ने सुरक्षा बढ़ाये जाने की मांग उठाई.
पूर्व में भी दे चुका है धमकी
विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें अपराधियों को ध्वस्त करने का आश्वासन दिया है. हालांकि जिस तरह से जनपद का माहौल खराब हो रहा है, वह अपने आप में चिन्ताजनक विषय है. सुनील राठी ने विधायक को धमकी दी थी. खनन को लेकर ही सुनील राठी ने आरएलडी नेता देशपाल सिंह की हत्या करा दी थी. उसके बाद जिला पंचायत चुनाव के कारण हिस्ट्रीशीटर प्रमवीर तुंगाना की हत्या में भी सुनील राठी का नाम ही पुलिस जांच में सामने आया है. सुनील राठी ने पेशी के दौरान विधायक को धमकी दी थी. इससे विधायक की चिंता बढ़ गयी है और उन्होंने डीजीपी और मुख्यमंत्री से मुलाक़ात की है.