बागपत:भाजपा विधायक योगेश धामा और डॉन सुनील राठी की मां राजबाला चौधरी के बीच जुबानी जंग और तेज हो गई है. विधायक ने सुनील राठी से अपनी जान को खतरा बताया. वहीं राजबाला चौधरी ने इन आरोपों को खारिज कर दिया और विधायक पर कई गंभीर आरोप लगाए. राजबाला चौधरी के इन आरोपों पर विधायक ने कहा कि सुनील राठी के पूरे परिवार की क्राइम हिस्ट्री है.
बीजेपी विधायक ने सुनील राठी पर लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप - sunil rathi
यूपी के बागपत में भाजपा विधायक योगेश धामा और डॉन सुनील राठी की मां राजबाला चौधरी के बीच जुबानी जंग और तेज हो गई है. विधायक ने सुनील राठी से अपनी जान को खतरा बताया. वहीं राजबाला चौधरी ने इन आरोपों को खारिज कर दिया और विधायक पर कई गंभीर आरोप लगाए.
विधायक ने कहा कि युवाओं को अपराध की दुनिया मे धकेला जा रहा है. परमवीर तुगाना हत्याकांड और ईंट-भट्ठा कारोबारी देशपाल की हत्या इसी अपराधीकरण का नतीजा है. विधायक ने कहा कि युवाओं को अपराध की दुनिया में धकेले जाने पर वो खामोश नहीं बैठेंगे. खनन के अवैध कारोबार में भी युवाओं को लाकर अपराधी बनाया जा रहा है. उन्हें सरकार पर विश्वास है.
उन्होंने कहा कि जैसे अपराधियों का सफाया चल रहा है, वैसे ही सुनील राठी का भी अंजाम होगा. बता दें कि विधायक योगेश धामा ने अपनी जान का खतरा बताते हुए सीएम, डीजीपी और गृह मंत्रालय से शिकायत की थी.