बागपत: जिले के बड़ौत में स्थित मंगलम विवाह मण्डप (Mangalam Marriage Mandap) में आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा विधायक सुनील शर्मा (BJP MLA Sunil Sharma) ने शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम सभी हिंदुओं को जाति में बांटा जा रहा है. अब जनपद बागपत में हमारे समाज का कोई जनप्रतिनिधि नहीं है.
उन्होंने कहा कि भारत में अगर इस्लाम बड़ा है तो वह तलवार के बल पर बड़ा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश गुलाम उसके बाद आजाद होने में भी समय लगा. ठीक उसी तरह से हिंदू तीर्थ स्थानों को भी आजाद होने में समय लगेगा. अयोध्या आजाद हुई है, अब काशी आजाद होने जा रही है और धीरे-धीरे वे सभी हिंदू तीर्थ स्थान आजाद होंगे.