बागपतः बड़ौत से विधायक केपी मलिक ने सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और प्रमुख सचिव भारत सरकार को चिट्ठी लिखी है. विधायक ने पत्र लिखकर हाईवे निर्माण में हो रही अनियमितता की पूरी जांच के लिए कहा है.
दरअसल, दो साल पहले लोकसभा चुनाव के दौरान चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बागपत के लोगों को हाईवे का निर्माण जल्द से जल्द कराने का वादा किया था. इसके बाद अब हाईवे को नेशनल हाईवे घोषित करके मुजफ्फरनगर की एक कंपनी को निर्माण कार्य का टेंडर दिया गया है. कंपनी हाईवे का निर्माण कार्य कर रही है.
हाईवे निर्माण में गड़बड़ी को लेकर बीजेपी विधायक ने सरकार को लिखा पत्र. बड़ौत से विधायक केपी मलिक ने दिल्ली यमुनोत्री हाईवे 709B के निर्माण में गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्य सचिव को एक चिट्ठी भेजकर जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने और जांच होने तक निर्माण कंपनी को पेमेंट नहीं देने की मांग की है.
पढ़ेंः-बागपत: गांधी जयंती पर डीएम ने कही पर्दा प्रथा खत्म करने की बात
बीजेपी विधायक केपी मलिक का कहना है कि हाईवे पर जिन गांव के पास नाले और पुलिया बन रहे हैं, बनने से पहले ही टूटने लगे. डिवाइडर पर सरिया नहीं लगाई जा रही थी, लोगों ने सवाल उठाया तो सरिया लगना शुरू हुई. इसलिए हमने चिट्ठी लिखी है. पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर बात करेंगे.
-केपी मलिक, बीजेपी विधायक