विधायक नंद किशोर गुर्जर बोले. बागपत: हमेशा सुर्खियों में रहने वाले गाजियाबाद की लोनी से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर का एक और विवादित बयान सामने आया है. विधायक ने कहा कि जिन लोगों ने किसानों के साथ धोखा किया है. उन लोगों को इतिहास के पन्नों में काले अध्याय के रूप में याद किया जाएगा. किसान बिल आने से किसानों की जिंदगी बदल जाती.
विधायक नंद किशोर्र गुर्जर बागपत के डगरपुर गांव में आयोजित दंगल में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. यहां मीडिया से बात करते हुए विधायक ने कहा कि पीएम मोदी ने देश में किसानों के लिए जो बिल लाए थे.उससे देश का किसान आढ़तियों से मुक्त हो जाता. लेकिन खालिस्तानियों और आढ़तियों से मिल कर राकेश टिकैत ने जो कुकृत्य किया है. उनके इस कुकृत्य से 2 साल बाद देश का किसान उन्हें कहीं घुसने नहीं देगा. उन्होंने किसानों के साथ धोखा किया है.
विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि, राकेश टिकैत के कारण देश तीसरी बार गुलाम हो गया था. पहली बार मुगलों ने देश को गुलाम बनाया दूसरी बार अंग्रेजों ने गुलाम बनाया था. जबकि तीसरी बार राकेश टिकैत ने तिरंगा झंडा उतार कर खालिस्तान का झंडा फहराया तो देश तीसरी बार गुलाम हो गया था. भाजपा विधायक ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान जिस तरह से बहन बेटियों को उठा कर फेंका गया था. इतना घृणित कार्य इतिहास में कभी नहीं किया गया. विधायक ने कहा कि टिकैत किसान के भेष में आये थे और अब किसानों के बीच ना होते तो निश्चित रूप से उनका एनकाउंटर हो गया होता.
यह भी पढ़ें- विवादित नारे का वीडियो वायरल होने पर BJP विधायक नंद किशोर गुर्जर को नोटिस..
यह भी पढ़ें- लोन न मिलने पर एसबीआई बैंक के सामने युवक ने की आत्महत्या, सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने उठाया सवाल