बागपत: बीजेपी विधायक योगेश धामा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे आवासों में डूडा अधिकारियों पर भ्रष्ट्राचार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि डूडा के अधिकारी लाभार्थियों से रिश्वतखोरी कर रहे हैं. इसकी शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री से की है. वहीं विधायक की तरफ से लगाये गए गंभीर आरोपों पर डूडा के अधिकारी ने कहा कि सभी आरोप निराधार हैं ओर लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल रहा है.
गरीबों को आवास देने के लिए सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है, जिसके चलते गरीबों को कैनवास बनाकर दिए जा रहे हैं, लेकिन वहीं बागपत विधानसभा से बीजेपी के विधायक योगेश धामा ने जिले के अधिकारियों पर प्रधानमंत्री योजना में भ्रष्ट्राचार करने का आरोप लगाया है.