बागपत :लव जेहाद और धर्मांतरण पर आधारित 'द केरला स्टोरी' फिल्म लगातार चर्चाओं में है. शनिवार को जिले की भाजपा नेत्री और पूर्व जिला महामंत्री सोनिया चौधरी ने करीब 200 महिलाओं और युवतियों को फ्री में यह फिल्म दिखाई. वह अपने खर्चे पर उन्हें लेकर मूवी दिखाने पहुंची थीं. बड़ौत के मल्टीप्लेक्स में फिल्म शुरू होने से पहले उन्होंने युवतियों को जागरूक किया. सनातन धर्म का महत्व बताते हुए सही रास्ते पर चलने की सीख दी.
भाजपा नेत्री सोनिया चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बहन-बेटियां हमारे देश का भविष्य हैं. युवतियां ये फिल्म देखें और अन्य लोगों को भी जागरूक करें. समाज में अगर कोई समुदाय बरगलाता है कि आपके धर्म में ऐसा नहीं है, तो युवतियां उनके बहकावे में न आएं. मैं युवतियों को जागरूक करने के लिए यह फिल्म दिखाने लाई हूं. युवतियों को पढ़ाई के साथ धर्म के बारे में भी जानना चाहिए. हमारे धर्म, हमारे संस्कार और हमारी संस्कृति के बारे में बेटियों को पूरी तरह मालूम नहीं है. सभी बहनों को वास्तविकता से रूबरू कराने लाई हूं.