बागपत:भाजपा नेता नवाब सिंह नागर ने रविवार को एक बड़ा बयान दिया कि जिले के किसानों का करोड़ों रुपये गन्ने का बकाया भुगतान करने के लिए मिल मालिक के खिलाफ सख्त कर जल्द भुगतान कराया जाएगा और कुछ प्राइवेट शुगर मिल है. जिन्होंने गड़बड़ी कर रखी है उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ेंःगन्ना जलाकर किसानों ने किया विरोध, कहा चीनी मिल गन्ना तौल में कर रही मनमानी
दरअसल, बागपत के कस्बा बड़ौत में बीजेपी का पिछड़ा वर्ग सम्मेलन आयोजित किया गया था. जिसमें नवाब सिंह नागर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को सम्बोधित कर सरकार की योजनाओं के बारे में बताया था. वहीं, नागर ने किसानों के बकाया भुगतान के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कुछ प्राइवेट शुगर मिलें हैं. जो गड़बड़ी कर रही है. उनके खिलाफ सरकार कार्रवाई करेगी और बागपत के किसानों के करोड़ों रुपये किसानों का बकाया भुगतान कराने के लिए मिल मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.