उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसानों का भुगतान न करने पर मिल मालिक के खिलाफ होगी कार्रवाई: नवाब सिंह - Backward Classes Conference

बागपत में भाजपा नेता नवाब सिंह नागर ने कहा कि किसानों का करोड़ों रुपये गन्ने का बकाया भुगतान जल्द कराया जाएगा. कुछ प्राइवेट शुगर मिल है जिन्होंने गड़बड़ी कर रखी है उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

नवाब सिंह नागर
नवाब सिंह नागर

By

Published : Dec 26, 2021, 9:24 PM IST

बागपत:भाजपा नेता नवाब सिंह नागर ने रविवार को एक बड़ा बयान दिया कि जिले के किसानों का करोड़ों रुपये गन्ने का बकाया भुगतान करने के लिए मिल मालिक के खिलाफ सख्त कर जल्द भुगतान कराया जाएगा और कुछ प्राइवेट शुगर मिल है. जिन्होंने गड़बड़ी कर रखी है उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ेंःगन्ना जलाकर किसानों ने किया विरोध, कहा चीनी मिल गन्ना तौल में कर रही मनमानी

दरअसल, बागपत के कस्बा बड़ौत में बीजेपी का पिछड़ा वर्ग सम्मेलन आयोजित किया गया था. जिसमें नवाब सिंह नागर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को सम्बोधित कर सरकार की योजनाओं के बारे में बताया था. वहीं, नागर ने किसानों के बकाया भुगतान के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कुछ प्राइवेट शुगर मिलें हैं. जो गड़बड़ी कर रही है. उनके खिलाफ सरकार कार्रवाई करेगी और बागपत के किसानों के करोड़ों रुपये किसानों का बकाया भुगतान कराने के लिए मिल मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

नवाब सिंह नागर

उनसे पेमेंट किया जायेगा. ये पेमेंट कुछ मिलों पर सीमित है. पहले जो पेमेंट था वो दो-दो साल तक का बकाया रहता था. मायावती के शासन काल में 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा भुगतान नहीं हुआ.

सपा सरकार में भी 90 करोड़ रुपये से ज्यादा पेमेंट नहीं हुआ. लेकिन इस साल में डेढ़ लाख करोड़ रुपये का पेमेंट हो चुका है. बहुत सीमित पेमेंट ही शायद 3 हजार करोड़ रुपये के लगभग बचा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details