उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'पाकिस्तान से लेकर अमेरिका तक गूंजते हैं जय श्रीराम के नारे' : मोहित बेनीवाल - ईटीवी भारत यूपी न्यूज

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के चलते भारतीय जनता पार्टी के पश्चिमी क्षेत्र अध्यक्ष मोहित बेनीवाल युवा सम्मेलन ( BJP Youth Conference In Agra ) को संबोधित करने सोमवार को बागपत पहुंचे थे. इस दौरान मोहित बेनीवाल ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कहा कि भाजपा की सरकार आने के बाद पाकिस्तान से लेकर अमेरिका तक जय श्रीराम के नारे गूंजते हैं.

बागपत में बीजेपी युवा सम्मेलन
बागपत में बीजेपी युवा सम्मेलन

By

Published : Jan 3, 2022, 6:36 PM IST

बागपत: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के चलते भारतीय जनता पार्टी के पश्चिमी क्षेत्र अध्यक्ष मोहित बेनीवाल युवा सम्मेलन ( BJP Youth Conference In Agra ) को संबोधित करने सोमवार को बागपत पहुंचे थे. इस दौरान मोहित बेनीवाल ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कहा कि भाजपा की सरकार आने के बाद पाकिस्तान से लेकर अमेरिका तक जय श्रीराम के नारे गूंजते हैं. उत्तर प्रदेश और देश का वातावरण बदला है. देश के अंदर कश्मीर से कन्याकुमारी तक भगवाराज हुआ है. कहा देश के अंदर जय श्रीराम का उद्घोष केवल बंगाल में ही नहीं बल्कि केरल में भी गूंजना शुरू हो गया है. कहा जब केरल में चुनाव हो रहा था तब बंगाल की धरती पर भी जय श्रीराम के नारे गूंज रहे थे.

पश्चिमी क्षेत्र अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के गुंडे सड़क पर घूमते थे. आज अपराधी कहीं दिखाई नहीं देते, सीएम योगी की सरकार में अपराधियों का नामोनिशान खत्म हो गया है. कहा कि सपा सरकार में उत्तर प्रदेश जो बीमारू नाम से जाना जाता था, आतंकवाद के नाम से जाना जाता था.

भारतीय जनता पार्टी के पश्चिमी क्षेत्र अध्यक्ष मोहित बेनीवाल के बयान

उत्तर प्रदेश के कांधला और कैराना से बड़ी संख्या में पलायन होता था. उत्तर प्रदेश की पहचान मुजफ्फरनगर दंगों से होती थी, महिलाओं पर होने वाले अत्त्याचार से होती थी. लेकिन 2017 में भरतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद सीएम योगी उत्तर प्रदेश की पहचान बदलने का काम किया.

बागपत में बीजेपी युवा सम्मेलन

इसके साथ ही मोहित बेनीवाल ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश की पहचान काशी विश्वनाथ के मंदिर, बरसाना की होली और बांके-बिहारी के मंदिर से होती है. कहा उत्तर प्रदेश की पहचान मां गंगा के निर्मल प्रवाह से होती है. प्रदेश में बन रहे नेशनल हाइवेज से होती है.

यह भी पढ़ें- समाजवादी इत्र निर्माता के घर छापेमारी से बौखलाहट में हैं अखिलेश- हरीश द्विवेदी

बता दें कि जिले में यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के चलते सोमवार को भारतीय पार्टी की तरफ से युवा सम्मेलन में का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह के साथ पश्चिमी क्षेत्र अध्यक्ष मोहित बेनीवाल भी युवाओं को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर हमला बोला.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details