दबंगों ने भरे बाजार भाजपा नेता पीटा, वीडियो वायरल - Sonu Sharma beaten in Baghpat
बागपत में दबंगों ने भरे बाजार एक भाजपा नेता की पिटाई कर दी और उसके बाद उसे घसीटते हुए थाने ले गए. आरोप है कि आरोपियों ने पुलिस के सामने भी भाजपा नेता के साथ मारपीट का प्रयास किया.
बिनौली गांव में मारपीट
बागपत:जिले में रुपयों के लेनदेन को लेकर विशेष समुदाय के दो दबंग युवकों ने भरे बाजार एक भाजपा नेता की पिटाई कर दी और उसके बाद उसे घसीटते हुए थाने ले गए. पीड़ित का कहना है कि मारपीट में वह घायल हो गया. आरोपियों ने पुलिस के सामने भी मारपीट का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. पीड़ित युवक ब्राह्मण समाज से जुड़ा हुआ है. उसने कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है.