बागपत:पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सीट पर बागपत की जनता ने फिर से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. सत्यपाल सिंह के सिर पर जीत का सेहरा बांधा है. इस बार लोकसभा चुनाव में डॉ. सत्यपाल सिंह ने जयंत चौधरी को 23502 वोटों से हराया.
बागपत: बीजेपी प्रत्याशी ने जयंत चौधरी को 23,502 वोटों से हराया - political news
बागपत लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी डॉ. सत्यपाल सिंह ने जयंत चौधरी को हराकर बड़ी जीत दर्ज की है. वहीं जीत के बाद उन्होंने कहा कि बागपत को बेरोजगारी मुक्त बनाएंगे.
ईटीवी भारत से बात करते डॉ. सत्यपाल सिंह.
इस सीट पर दूसरी बार चुने गए सांसद
- बागपत लोकसभा 2019 चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले रहे, मजबूत गठबंधन के बावजूद जयंत चौधरी चुनाव हार गए.
- डॉ. सत्यपाल सिंह ने जयंत चौधरी को 23502 वोटों से हराया.
- बागपत लोकसभा सीट से डॉ. सत्यपाल सिंह की यह दूसरी जीत है, तो वहीं आरएलडी की अपने ही गढ़ में यह दूसरी हार है.
- बागपत में लगातार दूसरी हार से आरएलडी के वजूद पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
- इससे पहले 2014 लोकसभा चुनाव में बागपत से अजित चौधरी को हार का सामना करना पड़ा था.
- मतगणना शुरू होने के बाद से ही चुनावी नतीजे कभी सत्यपाल तो कभी जयंत चौधरी के पक्ष में नजर आए, लेकिन रात 12 बजे के बाद पूरी तरह से जीत का सेहरा डॉ. सत्यपाल के सिर पर ही सजा.
- एक बार फिर से आरएलडी के खेमे में खामोशी छा गई. वहीं डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने अपनी जीत का श्रेय जनता को दिया.
'मेरी जीत बागपत की जनता की जीत है, विरासत पर विकास की जीत है. मेरे मन में संकल्प है कि बागपत को बेरोजगारी मुक्त बनाया जाएगा और मेट्रो लेकर आऊंगा.'
-डॉ. सत्यपाल सिंह, विजयी प्रत्याशी, भाजपा