उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भारत हत्याकांड का नहीं हुआ खुलासा, भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट ने दी चेतावनी - भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट

यूपी के बागपत जिले में डेयरी के अंदर सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. 40 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. इस हत्याकांड का खुलासा न होने पर भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट धरना प्रदर्शन करेगा.

भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट करेगा धरना प्रदर्शनभारतीय किसान यूनियन तोमर गुट करेगा धरना प्रदर्शन
भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट करेगा धरना प्रदर्शन

By

Published : Mar 7, 2021, 9:23 AM IST

बागपत: जिले के रमाला थाना क्षेत्र में 26 जनवरी को हुई डेयरी संचालक के पुत्र की हत्या का खुलासा 40 दिन बाद भी नहीं हो सका है. एसपी और आईजी की चौखट से निराश हो चुके परिजन के आवास पर भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर किसान नेताओं के साथ पहुंचे. उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि यदि पुलिस ने पांच दिन में हत्याकांड का खुलासा नहीं किया तो आगामी 11 मार्च को किसान संगठन बागपत के रमाला थाना परिसर में धरना प्रदर्शन करेंगे.

जिले के रमाला थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक निर्माणाधीन दूध डेयरी में सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
जानिए पूरा मामला

बता दें कि बागपत के रमाला थाना क्षेत्र के कंडेरा गांव के रहने वाले भारत तोमर की 26 जनवरी की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के समय भारत अपनी निर्माणाधीन डेयरी में सो रहा था. मृतक के परिवार वालों ने रमाला थाने में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. परिजनों ने बताया कि घटना को हुए 40 दिन का समय बीत चुका है, लेकिन इस मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. हत्याकांड का खुलासा न होने पर भारत के हत्यारे अब तक खुले घूम रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह इस मामले में बागपत के एसपी से लेकर आईजी तक से गुहार लगा चुके हैं.

ये भी पढ़ें:दूध डेयरी में सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या

पीड़ित पक्ष को सांत्वना देने पहुंचे किसान नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने भारत हत्याकांड का शीघ्र खुलासा नहीं किया तो वे थाना परिसर में ही धरने पर बैठ जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details