बागपत : जनपद के रमाला थाना क्षेत्र में 27 जनवरी की रात को डेयरी संचालक के पुत्र की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी आशिष उर्फ छोटू का दूसरा साथी अवतार अभी फरार है.
पिस्टल और तमंचे से किया था फायर
पुलिस की पूछताछ में आशीष ने बताया कि थाना रमाला के ग्राम कंडेरा निवासी भरत किसी लड़की पर दोस्ती करने का दबाव बना रहा था, लेकिन उस लड़की की पहले से ही अवतार नाम के युवक से मित्रता थी. इसी के चलते भरत की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोपी ने बताया कि 26 जनवरी की रात को भरत अपनी निर्माण हो रही डेरी में सो रहा था. वहां पर इन लोगों ने पिस्टल और तमंचे से फायर करके उसकी हत्या कर दी थी. अगली सुबह भरत का शव बरामद किया गया था. तभी से पुलिस मामले की जांच कर रही थी.
इसे भी पढ़ें-PFI के दो सदस्य कोर्ट में किए गए पेश, एक दिन के लिए भेजे गए जेल
एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि इस मामले में एक अभियुक्त अवतार अभी तक फरार है. उस पर पहले भी हत्या, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर के मुकदमे दर्ज हैं. फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.