उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बिगड़े बोल, ये क्या बोल गये टिकैत

बागपत में किसान पंचायत में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने बेतुका बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है.

baghpat
नरेश टिकैत के विवादित बयान

By

Published : Dec 29, 2020, 2:42 AM IST

बागपतःदिल्ली की सीमाओं पर पिछले कई दिनों से किसानों का आंदोलन जारी है. कृषि कानूनों को वापस लेने की लगातार किसान मांग कर रहे हैं. इसी बीच भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत बागपत पहुंचे. जहां उन्होंने बेतुक बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया. उन्होंने भरी पंचायत में सांसदों और विधायकों पर इशारा करते हुए कहा है कि सरकार ने जो ये भूटानी कुत्ते छोड़ रखे हैं. अपनी जुबान पर लगाम लगाएं. अगर हमने गांवों में इनकी नो एंट्री कर दी, तो इन्ही की सरकार में इन्हें कैद कर देंगे.

भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बिगड़े बोल
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत बागपत जनपद के दोघट इलाके में कान्हड़ गांव में पहुंचे थे. यहां किसान पंचायत में मुख्य अतिथि के तौर पर नरेश टिकैत मंच से किसानों को संबोधित कर रहे थे. जहां उन्होंने कहा कि किसानों पर तानाशाही दिखाई जा रही है. अब सरकार से किसानों को एकता के साथ निपटना होगा. उन्होंने इस दौरान मंच से बोलते हुए कहा कि सरकार ने भूटानी कुत्ते छोड़ रखे है. ये तरह तरह की बात कह रहे हैं.

सांसदों और विधायकों पर बेतुके बोल
विधायकों और सांसदों पर धमकी भरे अंदाज में बोलते हुए नरेश टिकैत ने कहा कि ये अपनी जुबान पर लगाम लगाये. अगर हमने इनकी नो एंट्री कर दी, तो इन्हें इन्ही की सरकार में कैद कर देंगे. हम इनका सम्मान कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details