उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत में बैंक में हाफ पैंट पहनने पर लगी रोक, शाखा प्रबंधक ने जताई आपत्ति - Kishanpur Baral Village

बागपत जिले में केनरा बैंक की शाखा में ग्राहकों के हाफ पैंट पहनकर आना बैन कर दिया गया है. शाखा प्रबंधक ने इसके लिए गेट पर नोटिस चस्पा कराया है.

etv bharat
बागपत में बैंक

By

Published : Aug 27, 2022, 10:34 PM IST

बागपतःजनपद के किशनपुर बराल गांव में केनरा बैंक की शाखा में शनिवार को ग्राहकों के हाफ पैंट पहनकर आने पर रोक लगा दी गई है. हाफ पैंट पहनकर बैंक आने वालों के लिए ब्रांच मैनेजर ने गेट पर नोटिस चस्पा कराया है.गार्ड को भी हाफ पैंट पहनकर आने वालों को रोकने की हिदायत दी गयी है.

दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर स्‍थित किशनपुर बिराल गांव में केनरा बैंक की शाखा है. इस शाखा में आसपास के कई गांवों के कई युवा ग्राहक हाफ पैंट पहनकर शाखा में आ जाते हैं. इसे लेकर महिला कर्मचारियों को आपत्ति होती है. उन्‍होंने कई बार ऐसे ग्राहकों टोका लेकिन कोई असर नहीं हुआ. इसके बाद बैंक प्रबंधक ने ब्रांच के मुख्य गेट पर एक नोटिस चस्पा करा दिया, जिसके बाद यहां हाफ पैंट पहनकर आने वाले ग्राहकों के प्रवेश पर पूर्ण रोक लगा दी गई है.

पढ़ेंः ग्रामीण बैंक समेत 6 दुकानों पर चोरों का धावा, छत काटकर शराब और नकदी ले उड़े

बैंक प्रबंधक की ओर से यहां तैनात गार्ड को हिदायत दी गई है कि हाफ पैंट पहनकर आने वाले किसी भी ग्राहक को शाखा में प्रवेश न करने दे. ऐसे में हाफ पैंट पहनकर आए कई ग्राहकों को वापस लौटना पड़ा. इस मामले में कार्यवाहक शाखा प्रबंधक का कहना है कि बैंक शाखा में महिला व पुरुष दोनों तरह के ग्राहक आते हैं. ग्राहकों को सभ्यता के साथ कपड़े पहनकर आने के लिए यह कदम उठाया गया है.

पढ़ेंः कौशांबी में बैंक ऑफ बड़ौदा में लगी आग, दस्तावेज जलकर राख

ABOUT THE AUTHOR

...view details