उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: BJP सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह की अपील, CAA का न करें विरोध

यूपी के बागपत बीजेपी सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने देश के लोगों से अपील की है. सीएए किसी भी धर्म में जाति के लोगों के खिलाफ नहीं है. इसीलिए गलत अफवाहों के चक्कर में आकर इसका विरोध न करें.

By

Published : Dec 30, 2019, 7:31 AM IST

etv bharat
BJP सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह की अपील

बागपत: बीजेपी सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने देश के सभी नागरिकों से अपील की है. सीएए किसी भी धर्म, जाति बिरादरी के लोगों के खिलाफ नहीं है. यह सिर्फ इस्लामिक देशों में प्रताड़ित होकर आए शरणार्थियों के संरक्षण को जल्द नागरिकता दिलाने के लिए बना है. इसीलिए गलत अफवाहों के चक्कर में आकर नागरिकता संशोधन कानून का विरोध न करें.

बीजेपी सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह की अपील.

पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित करके देश से निकाला गया है. उन शरणार्थियों को जल्द से जल्द नागरिकता दिलाने और संरक्षण के लिए यह कानून बना है. ताकि उन सभी को 12 साल के बजाय 6 साल में ही नागरिकता मिल जाए.

यह भी पढ़ें: देशहित में लोगों की नाराजगी भी झेलनी पड़ती हैः पीएम मोदी

देश में होते बवाल को लेकर सत्यपाल सिंह ने राजनीतिक पार्टियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियां देश के लोगों को गलत तरीके से गुमराह कर बवाल करवां रहीं हैं. वहीं, जो लोग भी देश में बवाल कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details