उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पतंगबाजी के विवाद में युवक ने ग्राम प्रधान को मारी गोली, पुलिसकर्मियों से भी की हाथापाई - bagpat Village head injured shot

बागपत में विवाद को सुलझाने गये ग्राम प्रधान को चार-पांच युवकों ने ग्राम प्रधान पर हमला बोल दिया. इस दौरान एक युवक ने प्रधान पर फायर झोंक दी. गोली प्रधान के सिर को छूती हुई निकली. छर्रा लगने से प्रधान घायल हो गया.

Etv Bharat
ग्राम प्रधान पर हमला

By

Published : Aug 20, 2022, 10:27 AM IST

बागपत: जिले में शुक्रवार की रात पतंगबाजी के विवाद में ग्राम प्रधान को गोली मारने की घटना सामने आयी हैं. इसमें ग्राम प्रधान गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल ग्राम प्रधान को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. सूचना पर सीओ और इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को आता देख हमलावर वहां से भाग निकले. लेकिन, पुलिस ने दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है. घायल ग्राम प्रधान को सीएचसी से मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है.

इस मामले में एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि, थाना क्षेत्र बड़ौत मे बावली गांव मे एक घटना हुई. यहां पतंग उड़ाने को लेकर बावली गांव के ग्राम प्रधान गौरव पर गांव के ही निखिल और विपिन ने टूटी हुई कांच की बोतल से वार किया. इससे प्रधान घायल हो गया. इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अवश्यक वैधानिक कार्रवाही की जा रही है.

मामला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बावली गांव का है. देर शाम पतंगबाजी के विवाद में हमलावारों ने ग्राम प्रधान को गोली मारी.

इसे भी पढ़े-मेरठ में पुलिस की गौ तस्करों से मुठभेड़, तीन घायल और दो फरार

ग्राम प्रधान गौरव बावली गांव के प्रधान है. देर शाम प्रधान गौरव तोमर गांव के ही अमरपाल के घर पर बीमार व्यक्ति का पता लेने गए थे. इस दौरान अमरपाल के पड़ोस में पतंगबाजी को लेकर हुए विवाद की सूचना पर ग्राम प्रधान गौरव विवाद को सुलझाने गए तो चार-पांच युवकों ने ग्राम प्रधान पर ही हमला बोल दिया. इस दौरान एक युवक ने प्रधान पर फायर झोंक दी. गोली प्रधान के सिर को छूती हुई निकल गई. छर्रा लगने से प्रधान घायल हो गया. गांव मे पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details