उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: पॉलीथिन और थर्माकोल के उपयोग पर जिला प्रशासन ने दिये सख्त निर्देश - बागपत

उत्तर प्रदेश के बागपत जिला प्रशासन ने पॉलीथिन और थर्माकोल के उपयोग पर सभी कार्यालयों को सख्त निर्देश दिये हैं और साथ ही जिले को पॉलीथिन मुक्त करने के लिये सख्त रुख अपना रहा है. जिलाधिकारी का कहना है कि जो भी अधिकारी इसका उलंघन करते पाया गया उस पर कड़ी कार्रवाई होगी.

सामानों को पॉलिथीन मुक्त कराने के प्रशासन ने दिये निर्दश

By

Published : Sep 18, 2019, 11:19 PM IST

बागपत:देश में बढ़ते कचरे की समस्या को हल करने के लिए 15 अगस्त पर पीएम मोदी ने देशवासियों से ऐलान किया था कि 2 अक्टूबर के बाद पॉलीथिन का प्रयोग न करें. जिसके संदर्भ में बागपत जिलाधिकारी ने सभी सामानों को पॉलीथिन से मुक्त कराने के निर्देश दिये हैं.

इसे भी पढें :- बागपत: पीएम के जन्मदिन पर पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम में पहुंचीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

सभी सामान को पॉलीथिन मुक्त कराने का निर्देश
पीएम मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से अपने संबोधन के दौरान पॉलीथिन बैन करने को कहा था और जनता से सहयोग की अपील की थी. इसी कड़ी में बागपत जिला प्रशासन पॉलिथीन और थर्माकोल से निर्मित सामान पर पाबंदी के लिए सख्त रुख अपना रहे हैं.

जानकारी देती जिलाधिकारी.

बुधवार को डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में तमाम विभागों के अधिकारियों को पॉलिथीन से निर्मित कटोरी, कप,प्लेट, पानी की बोतल आदि सामान के इस्तेमाल पर पूरी तरीके से पाबंदी लगाने का सख्त आदेश दिये. उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में पॉलिथीन और थर्माकोल इस्तेमाल नहीं करने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए आदेश दिये ताकि 2 अक्टूबर से पहले जिले को पॉलिथीन और थर्माकोल से मुक्त किया जाए. अगर किसी भी अधिकारी ने आदेशों का पालन नहीं किया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details