बागपत : जनपद में बड़ौत थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ौली गांव में हाईवे किनारे निर्माणाधीन नाले को लेकर दो पक्षों में कई दिनों से विवाद चल रहा था. विवाद उस समय गहरा गया जब जेसीबी मशीन से नाले के किनारे मिट्टी डाली जाने लगी. दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. कहासुनी शुरू हो गई. इसी दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक पर पिस्टल से कई राउंड फायरिंग कर दी. इस दौरान गोली लगने से 28 वर्षीय अनुज उर्फ मोनू पुत्र महक सिंह रिटायर्ड फौजी घायल हो गया.
यह भी पढ़ें :बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 1 गिरफ्तार
निजी अस्पताल में चिकित्सकों ने घोषित किया मृत
चिंताजनक हालत में अनुज को निजी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद सीओ आलोक सिंह, एडसीएम दुर्गेश कुमार मिश्र भी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया. घटना की जांच की जा रही है. आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
सीओ बड़ौत आलोक सिंह ने बताया कि बड़ौत थाना क्षेत्र के बड़ोली गांव में एक मर्डर की सूचना मिली है. बड़ोली गांव निवासी अनुज की दूसरे पक्ष के किसी व्यक्ति से कहासुनी को लेकर गोली चली है. अनुज की मृत्यु हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.